
दिल्ली : पड़ोसी महिला पर ताबड़तोड़ चाकू से हमला, घटना सीसीटीवी में कैद
NDTV India
पुलिस के मुताबिक, घटना गुरुवार रात करीब साढ़े आठ बजे उत्तर-पश्चिम दिल्ली के रोहिणी इलाके के सेक्टर-11 में हुई. घटना के सीसीटीवी फुटेज में हमलावर को दो खड़ी कारों के बीच महिला को घेरते हुए और उसे कई बार चाकू मारते हुए दिख रहे हैं. जैसे ही हमलावर महिला पर लपका, वहां से गुजर रहा एक आदमी एक पल के लिए रुका और फिर दूर चला गया.
दिल्ली के रोहिणी इलाके में एक 28 वर्षीय महिला को उसके आवास के बाहर कई बार चाकू मारकर घायल कर दिया गया. पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में यह भयावह घटना कैद हो गई. महिला को सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है. उसके परिवार ने आरोप लगाया है कि उसके पड़ोसी ने उस पर हमला किया था, जिसके खिलाफ उसने पूर्व में शिकायत दर्ज कराई थी. पुलिस ने कहा कि आरोपी की पहचान नरेश उर्फ राजू के रूप में हुई है और उसे हिरासत में ले लिया गया है. उन्होंने बताया कि शाहबाद डेयरी थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है.More Related News