
दिल्ली: पंचशील विहार में 75 वर्षीय बुजुर्ग अपने घर में मृत मिले, मौत की वजह पता लगाने में जुटी पुलिस
AajTak
राजधानी दिल्ली के पंचशील विहार (Panchsheel vihar) इलाके में एक 75 वर्षीय बुजुर्ग अपने घर में मृत पाए गए. जब पुलिस को इस मामले की सूचना मिली तो टीम मौके पर पहुंची और जायजा लिया. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इस पूरे मामले की जांच की जा रही है.
दक्षिण दिल्ली (South Delhi) के पंचशील विहार इलाके में बुधवार को 75 वर्षीय बुजुर्ग व्यक्ति अपने घर में मृत पाए गए. सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जायजा लिया. पुलिस ने मामले की जांच-पड़ताल शुरू कर दी है. शुरुआती जांच में शरीर पर कोई चोट के निशान नहीं मिले हैं और न ही किसी तरह की संदिग्ध गतिविधि के संकेत मिले हैं. हालांकि, मौत के सही कारणों का पता लगाने के लिए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
एजेंसी के अनुसार, पुलिस अधिकारियों ने बताया कि यह घटना उस समय सामने आई, जब मालवीय नगर पुलिस स्टेशन को एक PCR कॉल के जरिए मामले की सूचना मिली. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची तो देखा कि कमरे में फर्श पर एक व्यक्ति मृत अवस्था में पड़ा था. मृतक की पहचान 75 वर्षीय प्रेम के रूप में हुई है.
यह भी पढ़ें: GST Officer Death: केरल के सरकारी क्वार्टर में 3 सड़ी-गली लाशें मिलने से सनसनी, एडिशनल GST कमिश्नर का मां-बहन सहित मिला शव
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि प्रारंभिक जांच में मृतक के शरीर पर कोई चोट के निशान नहीं मिले हैं और न ही किसी तरह की अप्राकृतिक गतिविधि के संकेत मिले हैं. हालांकि, पुलिस ने किसी भी संभावना को खारिज नहीं किया है और मामले की गहन जांच शुरू कर दी है.
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, जिससे मौत के सही कारणों का पता लगाया जा सके. पुलिस आसपास के इलाकों में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाल रही है, ताकि घटना से संबंधित कोई सुराग मिल सके. वहीं स्थानीय लोगों से भी पूछताछ की जा रही है. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई तय की जाएगी.

औरंगजेब पर महाराष्ट्र की सियासत उबल रही है. औरंगजेब वाले बयान पर समाजवादी के विधायक अबू आजमी को कल विधानसभा से निलंबित किया गया. अब विधायकी खारिज करने और गिरफ्तारी की भी मांग उठ रही है. वहीं फडणवीस ने विधानसभा में गिरफ्तारी वाला बयान दिया तो शिंदे ने भी अबू आजमी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया. देखें आज सुबह.

PM Modi in Mukhwa: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तराखंड के दौरे पर हैं. उत्तरकाशी जिले की हर्षिल घाटी के मुखवा में उन्होंने गंगा आरती में भाग लिया और दूरबीन से हिमालय का नजारा देखा. मुखवा गंगोत्री धाम के पास एक छोटा गांव है जहां सर्दियों में देवी गंगा की मूर्ति स्थापित की जाती है. देखिए कैसे पीएम मोदी घाटी का नजारा दूरबीन से देखते नजर आए.

एक के बाद एक एग्जीक्यूटिव ऑर्डर साइन करने के क्रम में डोनाल्ड ट्रंप ने नया आदेश देते हुए अंग्रेजी को अमेरिका की आधिकारिक भाषा बनाने का एलान कर दिया. 30 राज्य इसे पहले ही मंजूरी दे चुके. लेकिन सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने के बावजूद इंग्लिश अब तक इस देश की ऑफिशियल लैंग्वेज क्यों नहीं बन सकी थी? और अब इससे क्या फर्क पड़ेगा?

कन्नड़ फिल्म अभिनेत्री रान्या राव को दुबई से 12.56 करोड़ रुपये से ज्यादा मूल्य के 14.2 किलोग्राम सोने की तस्करी करने के आरोप में बेंगलुरु इंटरनेशनल एयरपोर्ट गया था. अब उनके घर पर रेड हुई है, इस दौरान 2 करोड़ रुपए का कैश बरामद किया गया है. राजस्व खुफिया निदेशालय अधिकारियों ने लावेल रोड स्थित रान्या राव के आवास पर तलाशी ली, जहां वह अपने पति के साथ रहती हैं.

महाराष्ट्र से लेकर यूपी तक, और यूपी से लेकर बिहार तक औरंगजेब पर सियासत धधक रही है. आपको बता दें कि बॉलीवुड की फिल्म 'छावा' जब से रिलीज़ हुई है, औरंगजेब पर सियासत में ज़ोरदार टकराव शुरु हो गया है. अब एक तरफ औरंगजेब की तारीफ करने वाले हैं, और दूसरी तरफ औरंगजेब को क्रूर, दुर्दांत, मंदिरों को तोड़ने वाला शासक बताने वाले हैं. देखें Video.