
दिल्ली: नेहरू प्लेस में पहली मंजिल पर स्थित एक शो रूम में लगी आग, फायर ब्रिगेड की 6 गाड़ियां मौके पर
ABP News
Nehru Place Fire: दिल्ली के नेहरू प्लेस में एक इमारत के पहली मंजिल पर स्थित एक शो रूम में आज आग लग गई. इसके बाद फायर ब्रिगेड की 6 गाड़ियां मौके पर पहुंची है.
Nehru Place Fire: दिल्ली के नेहरू प्लेस में आज एक बहुमंजिला इमारत की पहली मंजिल के एक शोरूम में आग लग गई. आग बुझाने के लिए दमकल की छह गाड़ियां मौके पर पहुंची है. एक अधिकारी ने बताया कि अब तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. दिल्ली दमकल सेवा के निदेशक अतुल गर्ग ने कहा कि शाम करीब 5.24 बजे आग लगने की सूचना मिली और दमकल की छह गाड़ियां मौके पर पहुंचीं. आग बुझाने का काम चल रहा है. उन्होंने बताया कि आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चला है. व्यवसायिक प्रतिष्ठान होने की वजह से नेहरू प्लेस काफी व्यस्त इलाकों में गिना जाता है.More Related News