
दिल्ली: नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी ने राजीव गांधी हत्या के दोषी पेरारिवलन का व्याख्यान रद्द किया
The Wire
दिल्ली की नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी की शोध शाखा ‘प्रोजेक्ट 39ए’ ने चेन्नई के एशियन कॉलेज ऑफ जर्नलिज़्म में एजी पेरारिवलन के साथ वार्ता का आयोजन किया था, जिसे बाद में आयोजन स्थल पर हिंसा और तोड़फोड़ आशंका को देखते हुए ऑनलाइन करने की बात कही गई थी, लेकिन फिर ‘अप्रत्याशित हालात’ का हवाला देकर इसे रद्द कर दिया गया.
नई दिल्ली: दिल्ली की नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी (एनएलयूडी) ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की हत्या के मामले में दोषी ठहराए गए और इस साल मई में जेल से रिहा हुए एजी पेरारीवलन का प्रस्तावित व्याख्यान रद्द कर दिया है. National Law University, Delhi (@NLUDofficial) has cancelled Project 39A’s 5th Annual Lecture in Criminal Law (2022). pic.twitter.com/boA27wIWCg Statement.#Perarivalan #CriminalJustice pic.twitter.com/O5FWiVCUK3
विश्वविद्यालय की एक शोध शाखा ‘प्रोजेक्ट 39ए’ द्वारा इसका आयोजन अपने वार्षिक व्याख्यान के रूप में किया गया था. ‘प्रोजेक्ट 39ए’ कानूनी सहायता, यातना, जेलों में मानसिक स्वास्थ्य और मृत्युदंड पर अध्ययन करती है. — Project 39A, National Law University, Delhi (@P39A_nlud) December 14, 2022 — Project 39A, National Law University, Delhi (@P39A_nlud) December 13, 2022
बुधवार (14 दिसंबर) शाम को, ‘प्रोजेक्ट 39ए’ के ट्विटर हैंडल से विश्वविद्यालय का एक आधिकारिक नोटिस पोस्ट किया गया, जिसमें कहा गया कि ‘अप्रत्याशित हालात’ के चलते व्याख्यान रद्द किया जा रहा है.