दिल्ली: नाइट कर्फ्यू में आवश्यक वस्तुओं को न रोका जाए, मेयर और पुलिस अधिकारियों ने लिया जायजा
AajTak
लोगों को जरूरत की चीजें सही समय पर मिल सकें और कोई कमी ना हो. इसको लेकर नॉर्थ दिल्ली के मेयर और दिल्ली पुलिस के आला अधिकारियों ने पुरानी दिल्ली से सदर बाजार और नए बाजार की अनाज मंडी का जायजा लिया.
राजधानी दिल्ली में कोरोना का कहर लगातार जारी है. लगातार बढ़ रहे कोरोना मामलों को देखते हुए दिल्ली सरकार ने दिल्ली में नाइट कर्फ्यू लगा दिया है. ताकि लोग घरों से बाहर ना निकलें और कोरोना संक्रमण की चेन को कमजोर किया जा सके. लेकिन इन सबके बीच लोगों को जरूरत की चीजें सही समय पर मिल सकें और कोई कमी ना हो. इसको लेकर नॉर्थ दिल्ली के मेयर और दिल्ली पुलिस के आला अधिकारियों ने पुरानी दिल्ली से सदर बाजार और नए बाजार की अनाज मंडी का जायजा लिया. आपको बता दें कि नाइट कर्फ्यू में भी एसेंशियल सर्विस को छूट दी गई है. उत्तरी दिल्ली के मेयर जयप्रकाश ने आजतक से कहा ''नाइट कर्फ्यू लगने से आम लोगों की जरूरत से जुड़ी चीजों को बाजारों में पहुंचाने में दिक्कत आ रही थी. दिल्ली का सदर बाजार एशिया का सबसे बड़ा बाजार है, यहां अनाज मंडी से लेकर के कपड़े और खाने-पीने की तमाम चीजों का कारोबार होता है, जिनकी दुकानों पर रात 10:00 बजे से लेकर सुबह 4:00 बजे तक सप्लाई होती है, ऐसे में नाइट कर्फ्यू लगने से इन दुकानदारों तक माल नहीं पहुंच पा रहा था, ट्रकों को रोका जा रहा था. इन दुकानदारों को दिक्कत ना आए, ट्रकों को रोका ना जाए. इसी को लेकर हमने पुलिस के आला अधिकारियों से बातचीत की.''More Related News