
दिल्ली: नगर निगमों में कोविड से हुई मौतों में आधी संख्या सफाई कर्मचारियों की
The Wire
दिल्ली के उत्तरी, दक्षिण और पूर्वी नगर निगमों के आंकड़ों के अनुसार कोरोना से हुई 94 मौतों में से 49 मौतें सफाई कर्मचारियों की हुई हैं जबकि इसके बाद सर्वाधिक स्वास्थ्यकर्मियों की कोरोना से मौत हुई है.
नई दिल्लीः दिल्ली के तीनों नगर निगमों (एमसीडी) में कोरोना संक्रमण से हुई मौतों में आधी संख्या सफाई कर्मचारियों की है. इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, उत्तरी, दक्षिण और पूर्वी नगर निगमों के आंकड़ों के अनुसार कोरोना से हुई 94 मौतों में से 49 मौतें सफाई कर्मचारियों की हुई हैं. तीनों एमसीडी में स्थाई और अस्थाई तौर पर काम कर रहे लगभग 50,000 सफाई कर्मचारी कचरा इकट्ठा करने का काम कर रहे हैं. कोरोना महामारी शुरू होने से ही ये सफाई के काम में भी लगे हुए हैं. आंकड़ों से पता चलता है कि दक्षिण नगर निगम में हुई 29 मौतों में से 16 मौतें, उत्तरी नगर निगम में हुई 49 में से 25 मौतें और पूर्वी नगर निगम में हुई 16 में से आठ मौतें उन कर्मचारियों की हुई हैं जो सफाई के काम से जुड़े थे.More Related News