
दिल्ली: द्वारका में हज हाउस की साइट पर प्रदर्शन को लेकर पुलिस ने DDMA एक्ट के तहत दर्ज किया मामला
ABP News
दिल्ली में द्वारका जिले के डीसीपी एसके मीणा ने बताया कि शुक्रवार को द्वारका सेक्टर 22 में लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया था. इस दौरान कोरोना गाइडलाइंस की अवहेलना होती भी देखी गयी.
नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली के द्वारका सेक्टर 22 में निर्माणाधीन हज हाउस (Haj House) के विरोध में शुक्रवार को हुए प्रदर्शन के बाद दिल्ली पुलिस ने डीडीएमए एक्ट (DDMA Act) के तहत मामला दर्ज किया है. पुलिस का कहना है कि मामला इस प्रदर्शन के आयोजनकर्ताओं के खिलाफ दर्ज किया गया है. द्वारका जिले के डीसीपी एसके मीणा ने बताया कि शुक्रवार को सेक्टर 22 में लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया था. जिसमें बड़ी संख्या में लोग एकत्र हुए थे. इस दौरान कोरोना गाइडलाइंस (Corona Guidelines) की अवहेलना होती भी देखी गयी, जिसके बाद द्वारका सेक्टर-23 थाने में एफआईआर दर्ज की गई है.More Related News