
दिल्ली : द्वारका कोर्ट में वकील चैंबर के बाहर चली गोली, एक शख्स की मौत
NDTV India
दिल्ली : पुलिस के मुताबिक- शुरुआती जांच में ऐसा लगता है कि स्वीकार ने नशे में फायरिंग की और उसे गोली लग गई. वो चैम्बर संख्या 444 में वकील अरुण कुमार से मिलने आया था. मामले को लेकर जांच जारी है.
दिल्ली (Delhi News) के द्वारका कोर्ट में वकील चैंबर के बाहर गोली चलने की घटना हुई है. एक शख्स जिसका क्रिमिनल बैकग्राउंड है, सोमवार रात को वकील से मिलने आया था, तब उसे गोली लगी. इस घटना में 45 साल के शख्स स्वीकार लूथरा की मौत हो चुकी है. पुलिस के मुताबिक- शुरुआती जांच में ऐसा लगता है कि स्वीकार ने नशे में फायरिंग की और उसे गोली लग गई. वो चैम्बर संख्या 444 में वकील अरुण कुमार से मिलने आया था. मामले को लेकर जांच जारी है. स्वीकार का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.More Related News