
दिल्ली: द्वारका इलाके में हॉरर किलिंग का मामला, दंपत्ति पर बरसाई गई गोलियां, युवक की मौत
ABP News
ये वारदात दिल्ली के द्वारका सेक्टर-19 के अम्बरहाई एक्सटेंशन पार्ट 2 में रह रहे एक दंपत्ति के साथ हुई है. इन पर गोलियां बरसाई गईं. इसमें एक युवक की मौत हो गई है. वहीं, युवक की पत्नी हॉस्पिटल में जिंदगी और मौत के बीच जूझ रही है.
नई दिल्ली: दिल्ली के द्वारका इलाके से दंपति पर कातिलाना हमले का मामला सामने आया है. पुलिस को शक है कि ये हॉरर किलिंग का मामला है, क्योंकि दोनों ने घर से भाग कर शादी की थी और दोनों का गोत्र भी एक ही है. वारदात द्वारका सेक्टर 19 के अम्बरहाई एक्सटेंशन पार्ट 2 में रह रहे एक दंपत्ति के साथ हुई, जिन पर गोलियां बरसाई गई. जिसमें युवक की मौत हो गई, जबकि उसकी पत्नी फिलहाल अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच जूझ रही है. मृतक का नाम विनय दहिया था, जबकि उसकी पत्नी का नाम किरण दहिया है. दोनों मूल रूप से सोनीपत के गोपालपुर गांव के रहने वाले थे. शुरुआती जांच में पुलिस को पता चला है कि दोनों ने अगस्त 2020 में घर से भाग कर शादी की थी. दोनों न केवल एक ही गांव के रहने वाले हैं, बल्कि दोनों का गोत्र भी एक है. इस वजह से दोनों के घर वाले इस शादी के विरोध में थे. पुलिस सूत्रों का कहना है कि इस हमले में अभी तक 3 लोगों की पहचान हुई है, जिनमें लड़की का सगा भाई, चचेरा भाई और एक चाचा शामिल है. उनकी तलाश की जा रही है.More Related News