दिल्ली दौरे पर सीएम एमके स्टालिन, देखने पहुंचे स्कूल-मोहल्ला क्लीनिक, साथ में मौजूद रहे मुख्यमंत्री केजरीवाल
ABP News
सर्वोदय कन्या विद्यालय की छात्राओं ने भी सीएम स्टालिन को अपने हाथ की बनाई पेंटिंग्स गिफ्ट की. छात्राओं का कहना है कि सीएम स्टालिन ने हमारे बिजनेस आइडिया के बारे में भी सुना और अपने सुझाव दिए.
तीन दिवसीय दिल्ली दौरे पर आए तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन आज शुक्रवार को दिल्ली के स्कूल और मोहल्ला क्लीनिक देखने पहुंचे. इस दौरान उनके साथ दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया भी मौजूद थे. उनका स्वागत करते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि सीएम स्टालिन हमारे मोहल्ला क्लीनिक और स्कूलों को देखने के लिए आए हैं, ये हमारे लिए सम्मान की बात है.
सीएम एमके स्टालिन ने वेस्ट विनोद नगर स्थित राजकीय सर्वोदय कन्या विद्यालय में छात्राओं से भी संवाद किया. स्कूल का दौरा करने के बाद पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा, "उनकी सरकार शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं पर विशेष ध्यान देती है. एमके स्टालिन ने कहा कि तमिलनाडु में भी आधुनिक स्कूलों पर काम हो रहा है. मुझे भरोसा है कि इसके उद्घाटन समारोह में सीएम केजरीवाल भी हिस्सा लेंगे. मैं अपने राज्य के लोगों की तरफ से उन्हें आमंत्रित करता हूं. दिल्ली सरकार अपने मोहल्ला क्लिनिक और स्कूलों को उपलब्धि के रूप में पेश करती है."