
दिल्ली दौरे पर आएंगी पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी, कहा- पीएम मोदी से मिलूंगी अगर...
ABP News
Mamata Banerjee Delhi Visit: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बंगाल हिंसा को लेकर एनएचआरसी की रिपोर्ट पर तल्ख टिप्पणी की है.
Mamata Banerjee Delhi Visit: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी 25 जुलाई को दिल्ली दौरे पर आ सकती हैं. उन्होंने आज कहा कि संसद के मानसून सत्र के दौरान वह दिल्ली जाएंगी. इस दौरान कुछ नेताओं से मिलेंगी. ममता ने कहा कि अगर समय दिया गया तो वो पीएम मोदी और राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से भी मिलेंगी. बता दें कि बंगाल और केंद्र सरकार के बीच के रिश्ते बेहद तनाव पूर्ण रहे हैं. बंगाल में हुए विधानसभा चुनाव के बाद हुई हिंसा के बाद खटास और बढ़ गई थी. बता दें कि मई महीने में मुख्यमंत्री की कुर्सी संभालने के बाद ममता का यह पहला दिल्ली दौरा होगा. कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि सीएम ममता दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, एनसीपी प्रमुख शरद पवार समेत विपक्ष के अन्य नेताओं से मुलाकात करेंगी.More Related News