
'दिल्ली दरबार' में सुलझेगा छत्तीसगढ़ कांग्रेस का झगड़ा? राहुल गांधी से मीटिंग से पहले बोले भूपेश बघेल - 'सरकार सुरक्षित
NDTV India
Rift in Chhattisgarh Congress: राहुल गांधी के साथ बैठक के लिए दिल्ली पहुंचे सीएम भूपेश बघेल ने एनडीटीवी से बातचीत में कहा, मुझे शीर्ष नेतृत्व ने दिल्ली बुलाया था. मैं यहां पहुंचा हूं. शाम को राहुल गांधी जी से मुलाक़ात होगी. हमारी सरकार सुरक्षित है. सारे 70 विधायक एकजुट हैं.
छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) की अगुवाई में कांग्रेस सरकार के आधा कार्यकाल पूरा कर लेने के बाद अब सीएम बदलने को लेकर घमासान शुरू हो गया है. छत्तीसगढ़ कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और मौजूदा सरकार में मंत्री टीएस सिंहदेव (TS Singh Deo) सीएम की कुर्सी से कम पर मानने को तैयार नहीं दिख रहे हैं. बघेल और सिंहदेव के बीच मचे सियासी घमासान को खत्म करने के लिए दिल्ली दरबार में बैठकों का दौर तेज हो गया. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शुक्रवार को राहुल गांधी से फिर मुलाकात करने वाले हैं. इस बीच, उन्होंने कहा कि हमारी सरकार सुरक्षित है और सभी विधायक एकजुट हैं.More Related News