
दिल्ली दरबार पहुंचा छत्तीसगढ़ कांग्रेस का झगड़ा, मुख्यमंत्री नहीं बनाए जाने से नाराज हैं सिंहदेव
ABP News
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और मंत्री टीएस सिंह देव कल दिल्ली आ रहे हैं. प्रभारी पीएल पुनिया के साथ दोनों नेता कल राहुल गांधी से मिल सकते हैं.
Chattisgarh Congress crisis: पंजाब के बाद अब छत्तीसगढ़ कांग्रेस का झगड़ा दिल्ली दरबार पहुंच गया है. सूत्रों के मुताबिक, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव कल दिल्ली आ रहे हैं. कहा जा रहा है कि छत्तीसगढ़ कांग्रेस के प्रभारी पीएल पुनिया के साथ दोनों नेता कल राहुल गांधी से मिल सकते हैं. ढाई साल बाद मुख्यमंत्री न बनाए जाने से टीएस सिंहदेव इन दिनों नाराज चल रहे हैं. पिछले महीने कांग्रेस विधायक बृहस्पति सिंह ने स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव पर जान से मरवाने का आरोप लगाया था. जिसके बाद से पूरे प्रदेश का सियासी पारा चढ़ा हुआ है. विधायक का आरोप है कि जब से उन्होंने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की तारीफ की है और ढाई-ढाई साल सीएम की बात को नकारा है तब से ही वो स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव के निशाने पर हैं.More Related News