![दिल्ली दंगे : HC की पुलिस को फटकार- विजिलेंस रिपोर्ट को बताया 'अधपका और कागज का बेकार टुकड़ा'](https://c.ndtvimg.com/2021-02/798siaek_delhi-high-court_640x480_21_February_21.jpg)
दिल्ली दंगे : HC की पुलिस को फटकार- विजिलेंस रिपोर्ट को बताया 'अधपका और कागज का बेकार टुकड़ा'
NDTV India
कोर्ट ने दिल्ली पुलिस के स्पेशल कमिश्नर (विजिलेंस) को 5 मार्च को पेश होकर सफ़ाई देने के आदेश दिए हैं.
दिल्ली दंगों को लेकर दिल्ली पुलिस की विजिलेंस रिपोर्ट को दिल्ली हाईकोर्ट ने 'कागज का बेकार टुकड़ा' करार दिया है. सोमवार को दिल्ली हाईकोर्ट ने मीडिया में सूचनाएं लीक होने को लेकर दिल्ली पुलिस को जबरदस्त फटकार लगाई है. दिल्ली पुलिस की विजिलेंस रिपोर्ट को बताया 'अधपका' और 'कागज का बेकार टुकड़ा' बताया है. कोर्ट ने दिल्ली पुलिस के स्पेशल कमिश्नर (विजिलेंस) को 5 मार्च को पेश होकर सफ़ाई देने के आदेश दिए हैं.More Related News