दिल्ली: डबल मर्डर मामले में मृतक का रिश्तेदार गिरफ्तार, पैसों के लेन देन चलते हत्या को दिया था अंजाम
ABP News
दिल्ली में डबल मर्डर मामले की गुत्थी को सुलझाते हुए पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक डबल मर्डर की ये वारदात पैसों के लेन देन के चलते हुई.
नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के अशोक विहार इलाके में एक कारोबारी सुरेंद्र गुप्ता और उसके दोस्त अमित गोयल की हत्या गुत्थी को सुलझाते हुए पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक डबल मर्डर की ये वारदात पैसों के लेन देन के चलते हुई. डबल मर्डर के इस मामले में पुलिस ने मृतक सुरेंद्र गुप्ता के रिश्तेदार कारोबारी संदीप जैन को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक संदीप जैन को मृतक सुरेंद्र गुप्ता के 20 लाख रुपये देने थे. दरअसल पुलिस को वजीराबाद इलाके में देर रात गाड़ी के अंदर एक लाश मिली थी. पुलिस ने जब जांच शुरू की तो पता चला कि लाश अमित गोयल नाम के शख्स की है और गाड़ी सुरेंद्र गुप्ता नाम के एक शख्स की है जिसका केमिकल का बिजनेस है.More Related News