दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की अनोखी मुहिम, दस खतरनाक ड्राइवर्स की लिस्ट होगी तैयार
ABP News
इस लिस्ट में ड्राइवर्स के नाम आने के बाद इन्हें रोड सेफ्टी के लिए जागरुक किया जाएगा. इसके अलावा इन्हें वॉर्निंग भी दी जाएगी. साथ ही ऐसे ड्राइवर्स का लाइसेंस भी सस्पैंड किया जा सकता है.
सड़क पर होने वाले एक्सीडेंट्स पर लगाम लगाने के लिए दिल्ली पुलिस एक अनोखी मुहिम चला रही है. दरअसल पुलिस अब शहर के दस सबसे खतरनाक ड्राइवर्स की लिस्ट तैयार कर रही है. इस लिस्ट में ड्राइवर्स के नाम आने के बाद इन्हें रोड सेफ्टी के लिए जागरुक किया जाएगा. इसके अलावा इन्हें वॉर्निंग भी दी जाएगी. खबरें हैं कि ऐसे ड्राइवर्स का लाइसेंस भी सस्पैंड किया जा सकता है. देश में ये पहला मौका है जब पुलिस इस तरह की कार्रवाई कर रही है.
दस खतरनाक ड्राइवर्स की बनेगी लिस्टदिल्ली पुलिस के विशेष पुलिस कमिश्नर (ट्रैफिक) मुक्तेश चंदर ने बताया कि दिल्ली में बढ़ रहे एक्सीडेंट्स के मामलों पर लगाम लगाने के लिए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस शहर के दस खतरनाक ड्राइवरों की लिस्ट तैयार कर रही है. इस लिस्ट पर काम शुरू भी हो चुका है. कुछ खतरनाक ड्राइवरों को चिन्हित कर लिया गया है. चंदर के मुताबिक खतरनाक ड्राइविंग, रेड लाइट जपिंग, ओवर स्पीडिंग और शराब पीकर गाड़ी चलाने पर हुए चालानों के आधार पर ये लिस्ट तैयारी की जा रही है.