![दिल्ली: जेपी नड्डा ने 18 अक्टूबर को राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक बुलाई, पीएम मोदी भी कर सकते हैं शिरकत](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/10/17/a8002b435fcc0edfc15fcf4f3bee1e62_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
दिल्ली: जेपी नड्डा ने 18 अक्टूबर को राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक बुलाई, पीएम मोदी भी कर सकते हैं शिरकत
ABP News
कोरोना काल में अब तक का ये सबसे बड़ा चुनावी समर है, उत्तर प्रदेश और उतराखंड में एतिहासिक जीत दोहरने की चुनौती है तो गोवा में तीसरी बार सत्ता में लौटने की जद्दोजहद भी है.
नई दिल्ली: 18 तारीख को बीजेपी के सभी राष्ट्रीय अधिकारियों की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी हिस्सा के सकते हैं. बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने अपनी कार्यसमिति का एलान करने के बाद पहली बार सभी राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक बुलाई है. पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव से पहले ये महत्वपूर्ण पदाधिकारी बैठक है.
पांचों राज्यों के चुनाव से पहले पदाधिकारियों को चुनावी समर में कमर कसने और पार्टी की जीत सुनिश्चित करने को ज़िम्मेदारी दी जाएगी. कोरोना काल में अब तक का ये सबसे बड़ा चुनावी समर है, उत्तर प्रदेश और उतराखंड में एतिहासिक जीत दोहरने की चुनौती है तो गोवा में तीसरी बार सत्ता में लौटने की जद्दोजहद भी है. पंजाब में अस्तित्व बचाए रखने और मणिपुर कॉग्रेस को फिर पटखनी देने की जुगत लगाने की तैयारी भी करनी है.