दिल्ली: जून में भी 18+ लोगों को मिलेगी कम वैक्सीन, निजी अस्पतालों को वैक्सीन खरीदने की छूट
ABP News
केंद्र ने दिल्ली सरकार को भेजे पत्र में स्पष्ट कर दिया है कि जून महीने में भी राज्य को वैक्सीन की डोज कम ही मिलेगी. राज्य को 4 लाख डोज से थोड़ा अधिक वैक्सीन मिलेगी. केंद्र सरकार के इस फैसले से जून महीने में भी 18 से ऊपर के व्यक्तियों के लिए वैक्सीन की किल्लत जारी रहेगी.
कोरोना कहर पर काबू पाने का एक मात्र तरीका वैक्सीन है लेकिन देश में वैक्सीन की रफ्तार धीमी है. शुरुआत से ही राज्य सरकारें कम वैक्सीन की शिकायत कर रही हैं. अब जून में भी राज्यों को कम वैक्सीन देने की बात की जा रही है. केंद्र सरकार ने दिल्ली हेल्थ डिपार्टमेंट को सूचित किया है कि जून 2021 में दिल्ली को 4 लाख वैक्सीन की डोज सीधे वैक्सीन निर्माता कंपनी से मिलेगी. इसका मतलब यह हुआ कि पिछले महीने दिल्ली को जितनी वैक्सीन दी गई थी, उससे महज 40 हजार डोज ही ज्यादा वैक्सीन जून में मिलेगी. यानी जून में भी 18 प्लस लोगों के लिए पर्याप्त वैक्सीन उपलब्ध नहीं होगी. मई से भी कम मिलेगी डोजकेंद्र सरकार ने बताया है कि इस महीने के पहले 15 दिनों में वैक्सीन सप्लाई प्रोग्राम के तहत दिल्ली को वैक्सीन की 415810 डोज भेजी जाएगी जो 45 साल से ऊपर के लोगों के लिए होगा. इसकी अगर मई के पहले 15 दिनों से तुलना करें तो यह लगभग 81, 120 डोज कम है. यानी जून में मई की तुलना में 81, 120 डोज कम वैक्सीन की डोज दिल्ली को मिलेगी. दिल्ली सरकार अगर सीधे वैक्सीन निर्माता कंपनियों से वैक्सीन खरीद भी रही है तो भी जून में 18+ लोगों के लिए मुफ्त वैक्सीन की किल्लत जारी रहेगी. केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में जो हलफनामा दाखिल किया था, उसके मुताबिक दिल्ली को मई महीने में 3,60,530 वैक्सीन की डोज की आपूर्ति की गई. इसलिए 22 मई से 18+ लोगों के लिए वैक्सीन नहीं है.More Related News