दिल्ली: जहांगीरपुरी में हनुमान जयंती पर बवाल, हिंसा में 6 पुलिसकर्मी समेत 7 लोग जख्मी, 10 लोग गिरफ्तार, जानिए बड़ी बातें
ABP News
Communal clash on Hanuman Jayanti: हिंसा के बाद जहांगीरपुर में शांति कायम करने के लिए सड़कों पर भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात कर दिया. RAF के जवान भी सड़कों पर उतर गए हैं.
देश में एक बार फिर दो समुदायों के बीच हिंसा की घटना हुई है. इस बार घटना राजधानी दिल्ली में हुई. कल हनुमान जयंती का मौका था. दिल्ली में कई जगहों पर जुलूस और शोभायात्रा निकाली गई. इस बीच उत्तरी पश्चिमी दिल्ली के जहांगीरपुरी में दो समुदायों के लोग आमने-सामने आ गए जिससे भारी हंगामा हुआ और फिर पत्थरबाजी और हथियार भी चले.
यह पूरी घटना शाम 5 से 5.30 बजे के बीच में घटी. तब हनुमान जयंती की शोभायात्रा जहांगीरपुरी के कुशल सिनेमा के पास से गुजर रही थी. उसी समय शोभायात्रा पर पथराव शुरू हो गया. सड़कों पर काफी दूर से पत्थर फेंके जा रहे थे. मिली जानकारी के अनुसार इस हिंसा के दौरान उपद्रवियों ने कई गाड़ियों को भी नुकसान पहुंचाया. कई गाड़ियों के शीशे तोड़ दिए गए. वहीं कई गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया गया. जब गाड़िया जलाई गई. लोग सड़कों पर इधर-उधर भागते दिखे.