![दिल्ली जल बोर्ड ने SC से कहा : पानी में अमोनिया का स्तर अकल्पनीय स्तर पर, अब ट्रीटमेंट संभव नहीं](https://c.ndtvimg.com/2021-03/6uvhghi8_supreme-court_650x400_23_March_21.jpg)
दिल्ली जल बोर्ड ने SC से कहा : पानी में अमोनिया का स्तर अकल्पनीय स्तर पर, अब ट्रीटमेंट संभव नहीं
NDTV India
जल बोर्ड ने कहा है कि पानी का ट्रीटमेंट संभव नहीं है. आज हम पूरी दिल्ली को बंद करने की कगार पर हैं.
दिल्ली जल बोर्ड की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट आज ही सुनवाई करेगा. जल बोर्ड ने दिल्ली में पानी की समस्या को लेकर सुप्रीम कोर्ट में अर्जी दाखिल की है. दिल्ली जल बोर्ड ने कहा कि शीर्ष अदालत आज ही जल विवाद मामले की सुनवाई करे. जल बोर्ड ने कहा है कि अमोनिया का स्तर अकल्पनीय स्तर पर चला गया है और पानी का ट्रीटमेंट संभव नहीं है. आज हम पूरी दिल्ली को बंद करने की कगार पर हैं. हरियाणा अनुपचारित पानी भेज रहा है और दिल्ली में रमज़ान और नवरात्रि जैसे त्योहार के मौके पर दिल्ली में पानी की समस्या है. सुप्रीम कोर्ट दोपहर 2 बजे के आसपास इस पर सुनवाई करेगाMore Related News