दिल्ली: जलभराव से ढहा निर्माणाधीन बिल्डिंग का बेसमेंट, कई मजदूर फंसे
AajTak
भारी बारिश के दिल्ली के वसंत विहार इलाके में निर्माणाधीन बिल्डिंग का बेसमेंट ढह गया है, जिसमें कई मजदूरों के फंसे गए हैं. मजदूरों को बाहर निकालने के लिए एनडीआरएफ, फायर ब्रिगेड और दिल्ली पुलिस की टीम ने मजदूरों की तलाश शुरू कर दी है.
दिल्ली में शुक्रवार तड़के सुबह ही भारी बारिश से कई इलाकों में जलभराव की समस्या पैदा हो गई है, जिसके चलते सड़कों पर भारी जाम देखने को मिल रहा है. साथ ही भारी बारिश के चलते वसंत विहार इलाके में एक निर्माणाधीन बिल्डिंग का बेसमेंट ढह गया. बेसमेंट में पानी भरने की वजह से काम कर रहे मजदूर लापता हो गए. मजदूरों की खोज के लिए एनडीआरएफ की टीम ने सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है.
इस बारे में जानकारी देते हुए अधिकारी ने बताया कि दिल्ली के वसंत विहार इलाके में एक निर्माणाधीन बिल्डिंग के बेसमेंट में पानी भर जाने की वजह से वहां काम कर रहे मजदूर पानी में फंस गए. पानी में फंसे मजदूरों को बाहर निकालने के एनडीआरएफ, फायर ब्रिगेड और पुलिस टीम ने बचाव अभियान शुरू कर दिया है.
एनडीआरएफ ने बताया कि मजदूर घटनास्थल के पास अस्थायी झोपड़ियों में रह रहे थे और भारी बारिश के कारण झोपड़ियां गड्ढे में गिर गईं.
वहीं, दिल्ली में स्थिति कई मंत्रियों और नेताओं के घरों में भी बारिश का पानी भर गया है. जलभराव को लेकर अब राजनीति भी शुरू हो गई है, जहां बीजेपी और एमसीडी की सत्ता पर काबिज आम आदमी पार्टी एक-दूसरे पर आरोप मढ़ रही है. मॉनसनू की पहली बारिश में तालाब बनी दिल्ली की सड़कों पर जलभराव को लेकर बीजेपी ने आप सरकार का घेराव करना शुरू कर दिया है. बीजेपी नेता दिल्ली सरकार से नाले और सीवर की सफाई को लेकर सवाल पूछ रहे हैं. आप पर निशाना साधते हुए दिल्ली भाजपा के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने बयान जारी कर कहा कि आज दिल्ली जलमग्न हो गई है. लोग वीडियो भेज कर बीजेपी से मदद मांग रहे हैं और आप के विधायक लापता है.
उन्होंने कहा कि पीडब्ल्यूडी और जल बोर्ड की मंत्री आतिशी के पूरे इलाके में बुरा हाल है. दिल्ली के हर इलाके में पानी ही पानी है. आतिशी ने चार दिन उपवास किया और चार दिन से आराम कर रही हैं. उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए. वहीं, आम आदमी पार्टी के विधायक जलभराव वाली जगह पर अधिकारियों के साथ दौरा करने की बात कह रहे हैं.
जलभराव पर ये बोलीं मेयर
महाराष्ट्र में नए मुख्यमंत्री के नाम को लेकर मंथन चल रहा है. वहीं दूसरी ओर परिणाम को लेकर विपक्षी दलों का हमला थम नहीं रहा. कांग्रेस, शिवसेना, उद्धव गुट और एनसीपी शरद पवार गुट इन परिणाम को अविश्वसनीय बता रहे हैं. संजय राउत ने पूर्व CJI चंद्रचूड़ को चुनावी परिणाम के लिए जिम्मेदार ठहरा दिया. देखें VIDEO
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अमेरिका, ब्रिटेन और नैटो देशों को परमाणु बम का इस्तेमाल करने की चेतावनी दी है. यूक्रेन युद्ध में रूस ने पहली बार मध्यम दूरी की सुपर हाइपर सुपरसोनिक मिसाइल का प्रयोग किया. पुतिन का दावा है कि दुनिया का कोई भी एयर डिफेंस सिस्टम इस मिसाइल को नहीं रोक सकता. देखें VIDEO
महाराष्ट्र के चुनाव परिणामों के बाद असली शिवसेना और एनसीपी के विवाद का समाधान होने की उम्मीद है. बाल ठाकरे की शिवसेना और बीजेपी की साझेदारी के बावजूद, उद्धव ठाकरे अपनी पार्टी को मजबूती से जीत नहीं दिला सके. उनके राजनीतिक भविष्य पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं. उद्धव और शरद पवार के साथ कांग्रेस की सीटें जोड़ने पर भी शिंदे की शिवसेना आगे है. यह चुनाव नतीजे महाराष्ट्र की राजनीति में नए समीकरण बना सकते हैं.