
दिल्ली: छह साल से पदोन्नति में देरी पर केंद्रीय सचिवालय सेवा के स्टाफ सदस्यों ने किया प्रदर्शन
The Wire
केंद्रीय सचिवालय सेवा फ़ोरम के मीडिया सलाहकार ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट में लंबित मुक़दमों का हवाला देते हुए पिछले छह वर्षों से केंद्रीय सचिवालय के कैडर में नियमित पदोन्नति रोक दी गई है. उन्होंने बताया कि कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग (डीओपीटी) के उच्च अधिकारियों और केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह से नियमित अनुरोध के बावजूद वैध मांगों पर विचार नहीं किया गया है.
नई दिल्ली: पिछले छह साल से अधिक समय से कर्मचारियों की पदोन्नति में देरी को लेकर केंद्रीय सचिवालय सेवा (सीएसएस) के एक हजार से अधिक स्टाफ सदस्यों ने बीते शुक्रवार को नॉर्थ ब्लॉक के अंदर विरोध प्रदर्शन किया. Central Sect Service (CSS) officials waiting outside MoS (PP) Jitendra Singh office at North Block. They have many demands & complaints. Video just sent by an official @IndianExpress pic.twitter.com/gSHP7ra98d
इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने केंद्रीय राज्य मंत्री (कार्मिक) जितेंद्र सिंह से मिलने पर जोर दिया, जो उस वक्त अपने कार्यालय में मौजूद नहीं थे. — Shyamlal Yadav (@RTIExpress) February 25, 2022
इंडियन एक्सप्रेस ने अपनी एक रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया कि मंत्री कार्यालय के कर्मचारियों ने प्रदर्शन कर रहे सदस्यों को आश्वासन दिया कि उनकी समस्याओं का समाधान 10 मार्च तक कर दिया जाएगा.
सूत्रों ने कहा कि यह मुद्दा वर्षों से लंबित है और मुकदमेबाजी के कारण इसमें और देरी हो चुकी है.