
दिल्ली को केंद्र से 700MT ऑक्सीजन न मिलना मरीजों की जान जोखिम में डालने जैसा: सिसोदिया
NDTV India
इससे पहले कोरोना (Corona) के हालात को लेकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Chief Minister Arvind Kejriwal) ने गुरुवार को डिजिटल प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी. उन्होंने कहा था कि दिल्ली को 700 टन ऑक्सीजन रोज़ाना की ज़रूरत है लेकिन दिल्ली को कम मिल रही थी.
कोरोना संकट के बीच राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में ऑक्सीजन की किल्लत जारी है. इस बीच ऑक्सीजन की किल्लत को लेकर शनिवार को उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया प्रेस कॉन्फ्रेंस किया और कहा कि आज दिल्ली में 700 MT ऑक्सीजन की ज़रूरत है. लेकिन आगे के लिए 976 MT ऑक्सीजन की ज़रूरत होगी. उन्होंने कहा कि 5 मई को पहली बार 730 MT और 6 मई को 577 MT, 7 मई को 487 MT ऑक्सीजन मिला है. इतने कम ऑक्सीजन पर अस्पताल में सप्लाई मैनेज करना मुश्किल है. केंद्र सरकार से 700 MT भी नहीं मिलना मरीजों के साथ कम्प्रोमाइज करने जैसा है. सिसोदिया ने कहा कि केंद्र सरकार से अपील है कि 730 MT ऑक्सीजन दिलवाने की मदद करें. अस्पताल में कितने मरीज़ भर्ती हैं, कितनी खपत है इसका आंकलन करने के बाद ही ऑक्सीजन की डिमांड की जाती है.More Related News