![दिल्ली: कोरोना को लेकर स्कूलों के लिए जारी हुई नई गाइडलाइंस, राज्य सरकार ने दिए दिशा-निर्देश](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2022/04/22/1116222-school.jpg)
दिल्ली: कोरोना को लेकर स्कूलों के लिए जारी हुई नई गाइडलाइंस, राज्य सरकार ने दिए दिशा-निर्देश
Zee News
यह भी कहा गया है कि अभिभावकों को सलाह दी जानी चाहिए कि वे बच्चों के कोरोना वायरस संक्रमित पाए जाने पर उन्हें स्कूल न भेजें. सरकार ने कहा, ‘‘छात्रों को भोजन और स्टेशनरी का सामान साझा करने से बचने का निर्देश दिया जाए.’’
नयी दिल्ली: दिल्ली सरकार ने शुक्रवार को स्कूलों के लिए कोविड-19 संबंधी दिशा निर्देश जारी करते हुए कहा कि छात्रों तथा कर्मचारियों को बिना थर्मल स्कैनिंग के स्कूल परिसर में प्रवेश करने नहीं दिया जाए. इसमें यह भी कहा गया है कि अभिभावकों को सलाह दी जानी चाहिए कि वे बच्चों के कोरोना वायरस संक्रमित पाए जाने पर उन्हें स्कूल न भेजें.
सरकार ने कहा, ‘‘छात्रों को भोजन और स्टेशनरी का सामान साझा करने से बचने का निर्देश दिया जाए.’’ राष्ट्रीय राजधानी में पिछले कुछ दिनों में कोविड-19 के मामलों में वृद्धि देखी गयी है. दिल्ली में बृहस्पतिवार को संक्रमण के 965 नए मामले आए. बुधवार को कोरोना वायरस के 1,009, मंगलवार को 632 और सोमवार को 501 मामले आए थे.