
दिल्ली कोरोना अपडेट : 14 जनवरी के बाद एक दिन में आए सबसे ज्यादा कोरोना केस, तीन की मौत
NDTV India
स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली में 6,27,566 लोग संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं. जिसकी दर घटकर 98.01 फीसदी रह गई है. वहीं, 24 घंटे में कोरोना से हुई 3 मौत के साथ कुल आंकड़े 10,918 हो गए हैं. जिसकी दर 1.7 फीसदी है.
दिल्ली में शुक्रवार को लगभग डेढ़ महीने बाद कोरोना वायरस संक्रमण के सबसे अधिक 312 नए मामले सामने आए हैं. राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना वायरस संक्रमण के नए मामले आने के साथ ही संक्रमण की दर बढ़कर 0.53 हो गई है. इससे पहले 14 जनवरी को 340 केस सामने आए थे. ताजा आंकड़ों के साथ ही दिल्ली में कोरोना संक्रमण के कुल 6,40,182 हो गए हैं. वहीं, अगर 1,701 कोरोना के सक्रिय मामले हैं.More Related News