दिल्ली: कैसे हुई थी हनुमान जयंती के दिन जहांगीरपुरी में हिंसा की शुरुआत
The Wire
जहांगीरपुरी में हनुमान जयंती पर निकली शोभायात्रा के दौरान हिंसा को लेकर स्थानीय लोगों का कहना है कि अमूमन शांत रहने वाले इस क्षेत्र में ऐसा पहली बार देखा गया.
नई दिल्ली: 16 अप्रैल को हनुमान जयंती के मौके पर देश के कई हिस्सों में शोभायात्रा निकाली गई. इसी कड़ी में उत्तर-पश्चिमी दिल्ली स्थित जहांगीरपुरी में भी बजरंग दल के कार्यकर्ताओं द्वारा शोभायात्रा निकाली गई, जिसमें बड़ी संख्या में कार्यकर्ता व अन्य लोग शामिल हुए.
जैसे ही यह शोभायात्रा जहांगीरपुर के सी ब्लॉक स्थित जामा मस्जिद के पास पहुंची तो दो समुदायों के बीच पथराव के साथ हिंसा की खबरें आने लगी. इस दौरान कई वाहनों को आग के हवाले कर दिया गया. सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचा. इस दौरान हुई हिंसा में करीब 8 पुलिसकर्मियों समेत कई अन्य लोग भी घायल हुए.
आखिर जहांगीरपुरी के अमूमन शांत समझे जाने वाले इलाके में हिंसा भड़की कैसे, इसकी सच्चाई जानने के लिए हमने इलाके के लोगों से बात की.
जहांगीरपुरी में जहां पर हिंसा भड़की वहां मंदिर व मस्जिद के बीच करीब 100 मीटर से भी कम की दूरी है. स्थानीय बताते हैं कि दोनों समुदाय मिलकर शांतिपूर्वक रहते हैं, लेकिन 16 अप्रैल की शाम हनुमान जयंती की शोभायात्रा के दौरान जो हिंसात्मक दृश्य देखा गया वह सब कुछ पहली बार था.