![दिल्ली के Subodh Singh ने T20 मैच में ठोक दिया दोहरा शतक, मैदान पर चौके-छक्कों की लगा दी झड़ी](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/07/04/863899-subodh-bhati.jpg)
दिल्ली के Subodh Singh ने T20 मैच में ठोक दिया दोहरा शतक, मैदान पर चौके-छक्कों की लगा दी झड़ी
Zee News
दिल्ली के सुबोध भाटी (Subodh Bhati) ने एक टी20 मैच में दोहरा शतक ठोक दिया है. उन्होंने अपनी इस पारी में 17 चौके और इतने ही छक्के ठोके.
नई दिल्ली: मौजूदा समय में क्रिकेट बहुत ही तेज हो चुका है. एक समय पर इस खेल में सिर्फ टेस्ट और वनडे फॉर्मेट होते थे. लेकिन अब टी20 क्रिकेट और टी10 क्रिकेट के आने के बाद से चौके-छक्कों का क्रेज ज्यादा बढ़ गया है. टी20 मैच में अगर कोई बल्लेबाज शतक ठोक दे तो बहुत बड़ी बात होती है. लेकिन ऐसा शायद ही कभी सुनने में आता है कि टी20 मुकाबले में किसी बल्लेबाज ने दोहरा शतक जड़ दिया हो. जी हां, दिल्ली के एक बल्लेबाज ने टी20 मुकाबले में दोहरा शतक जड़ दिया है. इस बल्लेबाज का नाम सुबोध भाटी (Subodh Bhati) है. सुबोध ने एक क्लब मैच में दिल्ली 11 के लिए खेलते हुए सिर्फ 79 गेंदों पर 17 चौके और इतने ही छक्कों की मदद से नाबाद 205 रन ठोक दिए हैं. उन्होंने ये कारनामा सिंबा टीम के खिलाफ किया है.More Related News