दिल्ली के 115 निजी अस्पतालों में 50% बेड कोरोना मरीजों के लिए रिजर्व होंगे, 9 दिन में तीसरी बार...
NDTV India
दिल्ली के लोकनायक अस्पताल और GTB अस्पताल में भी कोविड बेड बढ़ाए गए हैं.लोकनायक अस्पताल में मौजूदा 1000 कोविड बेड्स की संख्या बढ़ाकर 1500 कर दिया गया है.GTB हॉस्पिटल में मौजूदा 500 बेड्स की संख्या को बढ़ाकर 1000 कर दिया गया है.
दिल्ली के 115 निजी अस्पतालों में 50% बेड (Delhi Private Hospitals Corona Beds Reserved) कोरोना के मरीजों के लिए रिजर्व रखने का आदेश दिया है.दिल्ली के प्राइवेट अस्पतालों में कोरोना मरीजों के लिए बेड की किल्लत दूर करने के लिए दिल्ली सरकार ने ये आदेश दिया है. इन प्राइवेट अस्पतालों में कुल ICU और साधारण बेड की क्षमता का आधा कोरोना मरीजों के लिए सुरक्षित रहेगा. इन अस्पतालों को यह छूट दी गई है कि वह अस्थाई रूप से अपने कुल बेड क्षमता का 25% बढ़ा सकते हैं लेकिन बढ़ाई गई क्षमता के बेड्स पर कोरोना मरीज़ों का ही इलाज होगा. ये 115 अस्पताल वो हैं, जिनमें 50 या इससे ज्यादा बेड हैं.More Related News