!["दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री का दावा,महामारी का दौर खत्म हो रहा," लेकिन विशेषज्ञों ने दिया ये जवाब](https://c.ndtvimg.com/2020-06/ve91o9j_satyendar-jain-aap-650_625x300_19_June_20.jpg)
"दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री का दावा,महामारी का दौर खत्म हो रहा," लेकिन विशेषज्ञों ने दिया ये जवाब
NDTV India
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन (Satyendar Jain) ने कहा है कि राजधानी में महामारी का दौर खात्मे की ओर है. जबकि केंद्र ने जिन 8 राज्यों को मामले बढ़ने के कारण सतर्कता बरतने को कहा है, उनमें दिल्ली भी शामिल है.
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन (Delhi Health Minister Satyendar Jain) ने कहा कि कोविड-19 की महामारी (pandemic) का दौर खात्मे की ओर है और अब यह एंडेमिक (endemic) फेज यानी यह स्थानीय स्तर पर दायरे में सीमित हो रही है. हालांकि जैन का यह बयान ऐसे वक्त आय़ा है, जब दिल्ली में रोजाना मिलने वाले मामले मामूली रूप से बढ़ रहे हैं.More Related News