दिल्ली के स्कूलों में 2 साल बाद हुई मेगा PTM, शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने बच्चों और पेरेंट्स से की खास बातचीत
ABP News
दिल्ली के स्कूलों में आज मेगा पीटीएम आयोजित हुई जिसमें दिल्ली के शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने भाग लेते हुए बच्चों और उनके माता-पिता से बातचीत की.
दिल्ली के स्कूलों में आज मेगा पीटीएम (पेरेंट्स टीचर्स मीटिंग) आयोजित की गई. दिल्ली के शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया सर्वोदया कन्या विद्यालय पुहंचे और मेगा पीटीएम में पेरेंट्स, टीचर्स और बच्चो से बातचीत की. कोरोना के चलते ये पेरेंट्स-टीचर मीटिंग तकरीबन 2 साल बाद हुई है.
कोरोना काल में क्लास हो या पेरेंट्स और टीचर के बीच बातचीत सभी वर्चुअल तरीके से हुआ है. वहीं, आज हुई पेरेंट्स मीटिंग में ज्यादातर सभी छात्रों के माता-पिता ने टीचर्स से मुलाकात की. शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने स्कूल में हर क्लास रूम का राउंड लगाया और वहां मौजूद बच्चों और उनके माता-पिता से बातचीत की. पेरेंट्स-टीचर मीटिंग के बारे में मनीष सिसोदिया ने कहा की 'यह बहुत ज़रूरी था. उन्होंने कहा बच्चों के बीच जो लर्निंग गेप आया है उसको पैरेंट्स और टीचर्स दोनों को मिलकर भरना है.