
दिल्ली के स्कूलों पर बीजेपी सांसदों के सवालों का AAP ने दिया जवाब, कहा - यूपी, गुजरात पर भी डालें नजर
ABP News
आतिशी ने कहा कि, मनोज तिवारी और बीजेपी की एनसीपीसीआर (राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग) को मध्य प्रदेश, गुजरात और यूपी जैसे राज्यों के भी कुछ स्कूल देखकर आना चाहिए.
दिल्ली में बीजेपी के सासंद पिछले कुछ दिनों से लगातार अलग-अलग स्कूलों का निरीक्षण कर रहे हैं और वीडियो शेयर कर ये दावा कर रहे हैं कि केजरीवाल सरकार जिन स्कूलों को वर्ल्ड क्लास स्कूल बनाने का दावा करती है, उनकी हालात बेहद ख़राब है. इस पर आज जब दिल्ली सरकार से सवाल पूछा गया तो आम आदमी पार्टी की वरिष्ठ नेता और विधायक आतिशी ने कहा कि यह केजरीवाल मॉडल की सफलता है कि देश में ‘शिक्षा की राजनीति’ होने लगी है.
यूपी, गुजरात में कबाड़खाने में चल रहे स्कूल - आतिशीआतिशी ने कहा कि, मनोज तिवारी और बीजेपी की एनसीपीसीआर (राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग) को मध्य प्रदेश, गुजरात और यूपी जैसे राज्यों के भी कुछ स्कूल देखकर आना चाहिए कि किस तरह कबाड़खाने में स्कूल चल रहे हैं. आतिशी ने कहा कि बीजेपी सांसद मनोज तिवारी, रमेश बिधूड़ी और प्रवेश वर्मा को दिल्ली का एक भी ऐसा स्कूल नहीं मिला, जहां बच्चों के पास बैठने के लिए बेंच या टीचर नहीं थे. केजरीवाल सरकार ने सरकारी स्कूलों का कायापलट किया है, जिसकी वजह से सरकारी स्कूलों के बच्चों का एडमिशन आईआईटी और जेईईई में हो रहा है.