दिल्ली के सरकारी स्कूलों में नर्सरी-KG एडमिशन शुरू, जानें सबकुछ
The Quint
Delh: दिल्ली के सरकारी स्कूल सर्वोदय विद्यालय में नर्सरी, केजी और कक्षा 1 में एडमिशन 28 जून से शुरू होगा. Admission to Delhi’s govt school Sarvodaya Vidyalaya for nursery, KG, and class 1 to start from 28th June.
कोरोना वायरस महामारी की दूसरी लहर का कहर अब धीरे-धीरे कम होने लगा है. दिल्ली में कोविड के एक्टिव केसों में भी कमी आई है, जिसके बाद सरकार ने धीरे-धीरे छूट देनी शुरू कर दी है. दिल्ली के सरकारी स्कूलों में भी एंट्री लेवल एडमिशन शुरू हो रहे हैं. दिल्ली के सर्वोदय विद्यालों में 28 जून से एंट्री-लेवल एडमिशन, यानी कि नर्सरी, केजी और पहली कक्षा में एडमिशन की प्रक्रिया शुरू होने जा रही है.इस प्रक्रिया से जुड़े सभी सवालों के जवाब जानिए.सर्वोदय विद्यालयों में किन कक्षा के लिए एडमिशन शुरू रहे हैं?दिल्ली के सर्वोदय विद्यालयों में नर्सरी, केजी और पहली कक्षा के लिए एडमिशन की प्रक्रिया 28 जून से शुरू हो रही है. फॉर्म सबमिट करने की आखिरी तारीख 12 जुलाई है.एडमिशन के लिए फॉर्म कहां मिलेंगे?अभिभावक स्कूल टाइमिंग के दौरान, स्कूलों में जाकर बाहर सिक्योरिटी गार्ड से ये फॉर्म कलेक्ट कर सकते हैं.एडमिशन के लिए बच्चों की आयु सीमा क्या है?नर्सरी - 3 सालकेजी - 4 सालपहली कक्षा - 5 सालADVERTISEMENTआवेदन करने के लिए कौन है योग्य?दिल्ली में स्कूल के 1 किमी के आसपास रहने वाले बच्चे आवेदन करने के योग्य होंगे. अगर आसपास के क्षेत्र में सर्वोदय विद्यालय नहीं है, तो 3 किमी के दायरे में रहने वाले आवेदन कर सकते हैं.बच्चों का सलेक्शन कैसे होगा?20 जुलाई को ड्रॉ के जरिये बच्चों का सलेक्शन किया जाएगा. चुने हुए बच्चों के नामों की लिस्ट 23 जुलाई को स्कूल नोटिस बोर्ड पर लगाई जाएगी.सरकार ने शिक्षकों और स्कूल प्रबंधन समिति (SMC) के सदस्यों को मिलाकर एक हेल्प डेस्क भी स्थापित किया है, जो अभिभावकों की मदद करेगी. अभिभावक इनसे आवेदन फॉर्म चेक करा सकते हैं.DoE ने स्पष्ट किया है कि स्कूल में जमा करने के समय जरूरी दस्तावेजों के नहीं होने के कारण किसी भी दिव्यांग, शरणार्थी या प्रवासी बच्चों को प्रवेश से वंचित नहीं किया जाएगा.ADVERTISEMENT...More Related News