
दिल्ली के सरकारी स्कूलों में कोरोना वैक्सीनेशन, सरकार के कदम की हो रही तारीफ
ABP News
दिल्ली के यमुना विहार स्थिति जीएसबीवी स्कूल से पढ़ाई कर चुके विक्रम भी अपनी पत्नी सिद्धी शर्मा के साथ कोरोना की वैक्सीन लगाने पहुंचे. लेकिन पहले की तुलना में स्कूल के बदले हालात और रंग-रूप को देखकर वह काफी प्रभावित हुए.
राष्ट्रीय राजधानी के सरकारी स्कूलों में केजरीवाल सरकार की तरफ से जोर-शोर के साथ वैक्सीनेशन अभियान चलाया जा रहा है. दिल्ली के इन 96 स्कूलों में 18 से 44 साल के युवाओं के लिए वैक्सीनेशन सेंटर्स बनाए गए हैं, जहां पर हजारों की संख्या में रोजाना लोग टीका लगाने के लिए पहुंच रहे हैं. ऐसे में स्कूलों के बदले हालात और वैक्सीनेशन को लेकर बेहतर प्रबंधन के चलते लोग दिल्ली सरकार की तारीफ कर रहे हैं. भीड़-भाड़ कम, वैक्सीनेशन का बेहतर प्रबंधनMore Related News