दिल्ली के व्यापारियों ने सरकार और LG से लगायी गुहार, DDMA की मीटिंग में प्रतिबंध हटाने का फ़ैसला ले सरकार
ABP News
कोरोना (Corona) के कम होते मामलों के बीच दिल्ली (Delhi) के व्यापारियों ने सरकार और LG से लगायी गुहार लगाई है. व्यापारियों का कहना है कि DDMA की मीटिंग में प्रतिबंध हटाने का फ़ैसला करना चाहिए.
DDMA Meeting: दिल्ली (Delhi) में गुरुवार को आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (DDMA) की बैठक होगी जिसकी अध्यक्षता दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल (LG Anil Baijal) करेंगे. दोपहर 12:30 बजे होनी वाली इस बैठक में कोरोना की मौजूदा स्थिति पर चर्चा होगी. बैठक में इस बात पर भी चर्चा होनी है कि दिल्ली में वीकेंड कर्फ़्यू और बाज़ारों में ऑड-ईवन के हिसाब से खुल रही दुकानों जैसी पाबंदियां में क्या कोई छूट दी जा सकती है या नहीं. हालांकि, दिल्ली सरकार इन पाबंदियों को ख़त्म करने को लेकर एक प्रस्ताव उप राज्यपाल को पहले भेजी थी जिसे खारिज किया जा चुका है.
दिल्ली के एलजी ने प्रस्ताव को खारिज करते हुए कहा था कि अगर आगे कोरोना की स्थिति में सुधार देखने को मिलता है तो इस पर विचार किया जा सकता है. इसी मामले को लेकर दिल्ली के व्यापारी लगातार एलजी और केजरीवाल सरकार से ये गुहार लगाते हुये नज़र आ रहे हैं कि अब जब दिल्ली में संक्रमण दर पहले के मुक़ाबले काफ़ी कम है तो बाजारों पर लगी पाबंदियां हटा देनी चाहिये.