दिल्ली के मोहल्ला क्लीनिक को फेल बताती 3 साल पुरानी तस्वीरें वायरल
The Quint
Mohalla Clinic।बाबरपुर की मोहल्ला क्लीनिक की 3 साल पुरानी फोटो को बीजेपी नेता और पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर ने हाल का बताकर शेयर किया। BJP Leader and former cricketer gautam gambhir shared babarpur mohalla clinic 3 year old photo as recent।
दिल्ली बीजेपी नेताओं ने केजरीवाल सरकार के मोहल्ला क्लीनिक को फेल साबित करने के लिए 28 मई को #failedmohallaclinic ट्रेंड कराया. इस बीच गौतम गंभीर, कुलजीत चहल, अभिजीत सिंह जैसे कई बीजेपी नेताओं ने मोहल्ला क्लीनिक की बदहाली को दिखाती कुछ तस्वीरें शेयर कीं. हालांकि, वेबकूफ की पड़ताल में सामने आया कि असल में ये सभी तस्वोवीरें 3 साल पुरानी हैं.दरअसल, दिल्ली बीजेपी ने 28 मई को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दिल्ली सरकार के बनाए गए मोहल्ला क्लीनिक पर सवाल उठाते हुए कहा था कि, ये क्लीनिक कोरोना काल में फेल रहे. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद ही बीजेपी नेताओं समेत कई पार्टी समर्थकों ने ट्विटर पर #failedmohallaclinic ट्रेंड कराया था.दावापूर्व क्रिकेटर और बीजेपी नेता गौतम गंभीर ने 28 मई को ट्विटर पर दिल्ली के एक मोहल्ला क्लीनिक की फोटो शेयर की, जिसमें क्लीनिक के बाहर एक गधा बंधा हुआ दिख रहा है.पोस्ट का अर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करेंसोर्स: स्क्रीनशॉट/ट्विटरबीजेपी युवा मोर्चा में कानूनी मामलों की इंचार्ज चारू प्रज्ञा ने भी मोहल्ला क्लीनिक के कुछ विजुअल्स शेयर कर लिखा कि कुछ सालों पहले इसी मोहल्ला क्लीनिक की सफलता पर हार्वर्ड यूनिवर्सिटी स्टडी करना चाहती थी.सोर्स : स्क्रीनशॉट/ट्विटरउत्तर प्रदेश के बिठूर विधानसभा क्षेत्र से विधायक और बीजेपी नेता अभिजीत सिंह ने भी मोहल्ला क्लीनिक का ऐसा ही एक विजुअल शेयर किया.पोस्ट का अर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करेंसोर्स : स्क्रीनशॉट/ट्विटरनीतू डबास, बम्बा लाल दिवाकर ने भी यही विजुअल शेयर किया. पोस्ट्स का अर्काइव देखने के लिए यहां और यहां क्लिक करेंपड़ताल में हमने क्या पायाहमने एक-एक कर सोशल मीडिया पर शेयर हो रहे मोहल्ला क्लीनिक के विजुअल्स की पड़ताल की.फोटो 1सोर्स : ट्विटरपहली फोटो जिसमें मोहल्ला क्लीनिक के बाहर गधा बंधा हुआ दिख रहा है. हमने गूगल पर फोटो को लेकर किए जा रहे दावे से जुड़े कीवर्ड (मोहल्ला क्लीनिक के बाहर गधे) लिखकर सर्च किए. दैनिक जागरण की 19 जून, 2018 की रिपोर्ट में हमें यही फोटो मिली. मतलब साफ है कि फोटो कोरोना काल की नहीं है.फोटो: altered by Quintफोटो: Altered by Quint, स्क्रीनशॉट : वेबसाइट/दैनिक जागरणदैनिक जागरण की रिपोर्ट के मुताबिक, केजरीवाल सरकार में मंत्री गोपाल राय के विधानसभा क्षेत्र कर्दमपुरी मोहल्ला क्...More Related News