
दिल्ली के मोहम्मदपुर गांव का नाम बदलकर माधवपुरम करने के प्रस्ताव को SDMC ने दी अग्रिम मंजूरी
ABP News
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के मुनिरका स्थित एक गांव मोहम्मदपुर का नाम बदलकर माधवपुरम करने के प्रस्ताव को अग्रिम मंजूरी दी गई है. इस बात की जानकारी दक्षिणी दिल्ली नगर निगम के महापौर मुकेश सूर्यन ने दी.
देशभर में कई जगहों के नाम समय-समय पर बदले जाते रहे हैं. अब राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के मुनिरका स्थित एक गांव मोहम्मदपुर का नाम बदलकर माधवपुरम करने के प्रस्ताव को अग्रिम मंजूरी दी गई है. इस बात की जानकारी दक्षिणी दिल्ली नगर निगम के महापौर मुकेश सूर्यन ने दी. उन्होंने बयान जारी करते हुए कहा कि ऐसा जाता रहा है कि मुगल काल दौरान दिल्ली के कई गांवों का नाम जबरन बदला गया. जिनमें एक मुनिरका के वॉर्ड नंबर-66 का मोहम्मदपुर गांव भी है. यह दक्षिण दिल्ली नगर निगम के अधिकार क्षेत्र आता है.More Related News