
दिल्ली के मंगोलपुरी में रंजिश के चलते युवक की हत्या, CCTV में कैद हुई वारदात, दो आरोपी दबोचे गए
NDTV India
ज़फ़र की आरोपी आशु के साथ पुरानी रंजिश चल रही थी. पिछले साल ही ज़फ़र के भाई नवासा ने अपने साथियों के साथ आशु के भाई की हत्या कर दी थी. उसी हत्या का बदला लेने के लिए ही आशु ने ज़फ़र की हत्या की. पुलिस ने आशु समेत दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
दिल्ली के मंगोलपुरी इलाके में शख्स की रंजिश के चलते हत्या (Delhi Mangolpuri Murder) कर दी गई. पुलिस के मुताबिक, मंगोलपुरी इलाके में ज़फ़र आजाद नाम के शख्स को हमलावरों ने पहले चाकुओं से गोदा और फिर गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया. बताया जा रहा है कि हत्या का बदला लेने के लिए जफ़र पर जानलेवा हमला किया. यह पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे (Delhi Murder CCTV Footage) में कैद हो गई. वारदात 21 मई की है, जब 30 साल का ज़फ़र नाम का शख्स अपनी बाइक से इलाके से गुज़र रहा था. तभी घात लगाए बदमाशों ने ज़फ़र को चाकू मारा और घायल ज़फ़र बाइक से नीचे गिर गया.More Related News