
दिल्ली के पटेल नगर में लूटपाट के बाद बदमाशों ने नौकरानी को मार डाला
NDTV India
थाना पटेल नगर में हत्या और लूटपाट का केस दर्ज कर लिया गया है. एफएसएल व क्राइम टीम ने मौके का मुआयना किया. मामले में कई टीमें काम कर रही हैं और जांच जारी है.
दिल्ली के पटेल नगर इलाके में एक घर में लूटपाट के दौरान बदमाशों ने एक नौकरानी की हत्या कर दी. मध्य दिल्ली के डीसीपी जसमीत सिंह के मुताबिक पूर्वी पटेल नगर में नौकरानी के घायल होने और घर में लूट करने के संबंध में कल शाम करीब साढ़े पांच बजे एक पीसीआर कॉल आई.पता चला कि 35 साल की नौकरानी सरिता रसोई में काम कर रही थी और कुछ मजदूर फ्लैट में मरम्मत का काम कर रहे थे. जबकि दोपहर में घर के मालिक लंच के लिए निकले थे. लूटपाट की घटना की दिल्ली पुलिस जांच में जुटी है.More Related News