
दिल्ली के नर्सिंग होम में नर्स ने 2 महीने के बच्चे को बेरहमी से पीटा, सीसीटीवी फुटेज में हुआ खुलासा
NDTV India
पिता सबीब के मुताबिक- सीसीटीवी फुटेज से पता चला है कि सौम्या नाम की नर्स 24 जुलाई तड़के 3: 40 बजे बच्चे से मारपीट कर उसे पटक रही है. सबीब का आरोप है कि उसे नर्सिंग होम की तरफ से मुंह बन्द करने की धमकी भी दी गई.
दिल्ली के नर्सिंग होम में एक 2 महीने के बच्चे की इतनी बेहरमी से पिटाई की गई कि उसके बाएं हाथ की हड्डी टूट गई और मुंह पर भी सूजन आ गई. दरअसल, यूपी के हाथरस के रहने वाले एक परिवार ने अपने 2 महीने के मासूम बच्चे को इलाज के लिए दिल्ली के विवेक विहार के नर्सिंग होम में भर्ती कराया. नर्सिंग होम में पिता दिन में एक बार बच्चे को देख लेते थे, क्योंकि वहां रुकने की इजाजत नहीं थी. इसके बाद 24 जुलाई को नर्सिंग होम की ओर से बताया गया कि आपके बेटे को चोट लगी है, बाएं हाथ में फ्रेक्चर है और बच्चे का मुंह भी सूजा हुआ है.More Related News