दिल्ली के तुगलकाबाद में दो परिवारों के बीच जमीन के टुकड़े को लेकर विवाद
NDTV India
दिल्ली के तुग़लकाबाद इलाके में ज़मीन के एक टुकड़े को लेकर गुर्जर और जाटव परिवार के लोगों में आपसी विवाद गहराता जा रहा है. 15 अगस्त को दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट भी हुई. जाटव समाज के लोगों का आरोप है कि बाबा साहेब अंबेडकर की मूर्ति को खंडित कर उन्हें तिरंगा फहराने से रोका गया. इस मामले में दक्षिणी पूर्वी दिल्ली के डीसीपी आरपी मीणा के मुताबिक 15 अगस्त को एक पीसीआर मिली, बताया गया कि 150 लोग बाबा साहब डॉ. भीम राव अंबेडकर की मूर्ति के पास इकठ्ठा हैं और प्रतिमा को अनाधिकृत रूप से स्थापित किया गया है और वहां किसी को आने की अनुमति नहीं हैं. फिर और भी फ़ोन आए जहां फोन करने वाले ने सूचित किया कि दलित समाज के लोगों को गुर्जर समुदाय के कुछ लोगों द्वारा बाबा साहब डॉ. भीम राव अंबेडकर की प्रतिमा के पास राष्ट्रीय ध्वज फहराने से रोका जा रहा है.
दिल्ली के तुग़लकाबाद इलाके में ज़मीन के एक टुकड़े को लेकर गुर्जर और जाटव परिवार के लोगों में आपसी विवाद गहराता जा रहा है. 15 अगस्त को दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट भी हुई. जाटव समाज के लोगों का आरोप है कि बाबा साहेब अंबेडकर की मूर्ति को खंडित कर उन्हें तिरंगा फहराने से रोका गया. इस मामले में दक्षिणी पूर्वी दिल्ली के डीसीपी आरपी मीणा के मुताबिक 15 अगस्त को एक पीसीआर मिली, बताया गया कि 150 लोग बाबा साहब डॉ. भीम राव अंबेडकर की मूर्ति के पास इकठ्ठा हैं और प्रतिमा को अनाधिकृत रूप से स्थापित किया गया है और वहां किसी को आने की अनुमति नहीं हैं. फिर और भी फ़ोन आए जहां फोन करने वाले ने सूचित किया कि दलित समाज के लोगों को गुर्जर समुदाय के कुछ लोगों द्वारा बाबा साहब डॉ. भीम राव अंबेडकर की प्रतिमा के पास राष्ट्रीय ध्वज फहराने से रोका जा रहा है. सूचना मिलने पर पुलिस तुग़लकाबाद मौके पर पहुंची जहां उस प्लॉट पर पर 50-60 लोगों का जमावड़ा पाया, जहां बाबा साहब डॉ. भीम राव अंबेडकर की प्रतिमा स्थापित की गई थी, जो बरकरार थी और बगल में राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया था. पूछताछ करने पर पता चला कि जाटव समुदाय के परिवारों और गुर्जर समुदाय के जितेंद्र के परिवार के बीच कहासुनी हुई थी. दोनों पक्ष एक ही मोहल्ले के हैं और बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की मूर्ति वाले प्लॉट पर भीड़ जमा होने को लेकर विवाद था, जब बाबा साहब के अनुयायी झंडा फहरा रहे थे.More Related News