![दिल्ली के जहांगीरपुरी में हुए बवाल के बाद यूपी में हाई अलर्ट, पुलिस प्रशासन को दिए गए ये निर्देश](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/04/16/40182648ae96d1b2736ff96943d36907_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
दिल्ली के जहांगीरपुरी में हुए बवाल के बाद यूपी में हाई अलर्ट, पुलिस प्रशासन को दिए गए ये निर्देश
ABP News
हनुमान जयंती के मौके पर दिल्ली के जहांगीरपुरी में निकाली गई हनुमान जयंती शोभायात्रा के दौरान बवाल के बाद यूपी में हाई अलर्ट घोषित किया गया है. पुलिस प्रशासन को सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं.
दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में हनुमान जयंती शोभायात्रा के दौरान बवाल की घटना को लेकर यूपी में हाई अलर्ट जारी किया गया है. धार्मिक दृष्टि से संवेदनशील स्थलों और धर्म स्थानों के आसपास गश्त बढ़ा दी गई है. सभी जिलों के पुलिस प्रशासन के अधिकारियों को अतिरिक्त सतर्कता बरतने का निर्देश दिया गया है. अयोध्या में कल 84 कोसी यात्रा निकलनी है. यात्रा को लेकर स्थानीय पुलिस प्रशासन को खास सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं.
फिलहाल नई दिल्ली के जहांगीरपुरी में हनुमान जयंती के जुलूस पर पथराव के बाद यूपी एडीजी लॉ एंड आर्डर प्रशांत कुमार का बयान सामने आया है. उन्होंने सभी जिलों को हाई अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए गए हैं. इसके साथ ही वरिष्ठ अधिकारियों को फील्ड में रहने और अफवाह फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं.