![दिल्ली के जहांगीरपुरी में हुई हिंसा में 14 गिरफ्तार, आरोपी अंसार की पत्नी बोलीं- पति दोषी होता तो छोड़ देता दिल्ली](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/04/17/4122f958f991ac30a7a5be60cfa11fd3_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
दिल्ली के जहांगीरपुरी में हुई हिंसा में 14 गिरफ्तार, आरोपी अंसार की पत्नी बोलीं- पति दोषी होता तो छोड़ देता दिल्ली
ABP News
अंसार की पत्नी सकीना का कहना है कि उनका पति अंसार दोषी नहीं है. सकीना का कहना है कि अगर मेरा पति दोषी होता को दिल्ली छोड़कर भाग जाता.
16 अप्रैल को हनुमान जयंती के मौके पर निकाली जा रही शोभायात्रा पर पथराव और आगजनी की गई थी. इस हिंसा में 8 पुलिसकर्मियों समेत करीब 9 लोग घायल भी हुए. हिंसा के आरोप में असमल समेत अबतक 14 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है. एबीपी न्यूज के पास FIR की जो कॉपी है, उसके मुताबिक जब शोभा यात्रा जहांगीरपुर के सी ब्लॉक में जामा मस्जिद के पास पहुंची तो अंसार नाम का एक आदमी अपने चार-पांच साथियों के साथ पहुंचा और शोभा यात्रा में शामिल लोगों से बहस करने लगा. इसके बाद ही विवाद बढ़ गया और पत्थरबाजी शुरू हो गई.
वहीं अंसार की पत्नी सकीना का कहना है कि उनका पति अंसार दोषी नहीं है. सकीना का कहना है कि अगर मेरा पति दोषी होता को दिल्ली छोड़कर भाग जाता. उसने कहा कि हमें दिल्ली में रहते 12 साल हो गए है, हम कलकत्ता से आए हैं और सालों से पड़ोस में सब हिंदू रहते हैं. उसने कहा कि यहां हम सब भाई भाई की तरह हैं