दिल्ली के जंतर-मंतर पर कल से किसानों का प्रदर्शन, इन शर्तों के साथ मिली इजाजत | जानें बड़ी बातें
ABP News
प्रदर्शनकारी किसान सिंघू बॉर्डर से बसों के लिए जंतर-मंतर पहुंचेंगे. उन्हें कोविड प्रतिबंधों के चलते मार्च न निकालने की सलाह दी गई है. दिल्ली पुलिस ने कहा कि सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.
दिल्ली पुलिस ने तीन नए कृषि कानूनों पर प्रदर्शन कर रहे किसानों को जंतर-मंतर पर प्रदर्शन करने की कुछ शर्तों के साथ बुधवार की रात इजाजत दे दी. दिल्ली पुलिस की तरफ से यह कहा गया है कि किसानों को जंतर-मंतर पर इन शर्तों के साथ परमिशन दी गई है कि संयुक्त किसान मोर्चा के 200 से ज्यादा किसान इसमें शामिल नहीं होंगे जबकि और छह लोग किसान मजदूत संघर्ष समिति के रहेंगे. इन्हें रोजाना सुबह 11 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक प्रदर्शन की इजाजत लिखित तौर पर इस आश्वासन के साथ दी गई है कि यह शांतिपूर्ण रहेगा. प्रदर्शनकारी किसान सिंघू बॉर्डर से बसों के लिए जंतर-मंतर पहुंचेंगे. उन्हें कोविड प्रतिबंधों के चलते मार्च न निकालने की सलाह दी गई है. दिल्ली पुलिस ने कहा कि किसानों का शांतिपूर्ण प्रदर्शन सुनिश्चित करने के लिए पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. गौरतलब है कि केंद्र के तीन कृषि कानूनों का विरोध कर रहे किसान बृहस्पतिवार से जंतर-मंतर पर भारी सुरक्षा के बीच आंदोलन शुरू करेंगे. दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने नौ अगस्त तक अधिकतम 200 किसानों द्वारा प्रदर्शन की विशेष अनुमति दे दी है.More Related News