![दिल्ली के चांदनी चौक की मेन रोड नो व्हीकल जोन घोषित](https://c.ndtvimg.com/2021-06/unlrhr1_chandni-chawk-no-vehicle-zone-delhi_625x300_17_June_21.jpg)
दिल्ली के चांदनी चौक की मेन रोड नो व्हीकल जोन घोषित
NDTV India
दिल्ली की चांदनी चौक मेन रोड को पूरी तरह से गैर-मोटर चालित क्षेत्र घोषित कर दिया गया है. इसके बारे में दिल्ली सरकार ने नोटिफिकेशन जारी किया है. अब लाल किले से फतेहपुरी मस्जिद तक जाने वाली लगभग 1.5 किमी लंबी सड़क पर सुबह 9 बजे से रात 9 बजे तक मोटर वाहनों को एंट्री नहीं होगी. केवल ज़रूरी वाहन जैसे एम्बुलेंस, फायर ब्रिगेड की गाड़ी, पुलिस आदि को ही इजाज़त होगी. दिल्ली सरकार ने चांदनी चौक से लेकर फतेहपुरी मस्जिद तक के इलाके का पुनर्विकास और सौंदर्यीकरण कराया है. इसके बाद अब यह सड़क मुख्य रूप से पैदल चलने के लिए बन गई है.
दिल्ली की चांदनी चौक मेन रोड को पूरी तरह से गैर-मोटर चालित क्षेत्र घोषित कर दिया गया है. इसके बारे में दिल्ली सरकार ने नोटिफिकेशन जारी किया है. अब लाल किले से फतेहपुरी मस्जिद तक जाने वाली लगभग 1.5 किमी लंबी सड़क पर सुबह 9 बजे से रात 9 बजे तक मोटर वाहनों को एंट्री नहीं होगी. केवल ज़रूरी वाहन जैसे एम्बुलेंस, फायर ब्रिगेड की गाड़ी, पुलिस आदि को ही इजाज़त होगी.More Related News