दिल्ली के गैर सरकारी संगठन ने कहा- राम मंदिर के लिए 115 देशों से मंगवाया गया जल
ABP News
दिल्ली के एक गैर सरकारी संगठन ने बुधवार को दावा किया कि उसने अयोध्या में राम मंदिर के लिए 115 देशों से पानी मंगवाया है. इन देशों में ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, अफगानिस्तान, चीन, कंबोडिया आदि शामिल हैं.
दिल्ली के एक गैर सरकारी संगठन ने बुधवार को दावा किया कि उसने अयोध्या में राम मंदिर के लिए 115 देशों से पानी मंगवाया है. गैर सरकारी संगठन 'दिल्ली स्टडी सर्किल' के अनुसार ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, अफगानिस्तान, कनाडा, चीन, कंबोडिया, क्यूबा, डीपीआर कांगो, फिजी, फ्रांस, जर्मनी, इटली, इंडोनेशिया, आयरलैंड, इजराइल, जापान, केन्या, लाइबेरिया, मलेशिया, मॉरिशस, म्यामां, मंगोलिया, मोरक्को, मालदीव और न्यूजीलैंड से जल मंगवाया गया है. इस गैर सरकारी संगठन के प्रमुख और दिल्ली से बीजेपी के पूर्व विधायक विजय जॉली ने कहा कि बीजेपी के दिग्गज नेता लाल कृष्ण आडवाणी, विश्व हिंदू परिषद के दिवंगत अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक सिंघल और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उन्हें ऐसा करने की प्रेरणा मिली. पीएम मोदी ने पिछले साल पांच अगस्त को राम मंदिर की आधारशिला रखी थी.More Related News