
दिल्ली के कालिंदी कुंज इलाके के पास झुग्गी बस्ती में लगी आग, दमकल की 6 गाड़ियों ने आग पर पाया काबू
ABP News
दिल्ली के कालिंदी कुंज के पास मदनपुर खादर इलाके में आज तड़के भीषण आग लग गई. फायर ब्रिगेड की छह गाड़ियों को मौके पर भेजा गया और आग पर काबू पाया गया. दिल्ली फायर सर्विस के निदेशक अतुल गर्ग ने कहा कि स्थिति अब नियंत्रण में है. इस हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.
नई दिल्लीः राष्ट्रीय राजधानी में कालिंदी कुंज मेट्रो स्टेशन के पास मदनपुर खादर इलाके में आज तड़के आग लग गई. आग बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड की छह गाड़ियों को मौके पर भेजा गया. आग की लपटे दूर-दूर तक नजर आईं. आग लगने के समय ज्यादातर लोग गहरी नींद में सो रहे थे. यह इलाका रोहिंग्या शरणार्थियों के राजधानी में कई शिविरों में से एक बताया जाता है. आग लगने की घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. फायर सर्विस ने नियंत्रण में बताई स्थितिदिल्ली फायर सर्विस के निदेशक अतुल गर्ग ने कहा कि स्थिति अब नियंत्रण में है और आग बुझाने का ऑपरेशन जारी है. इस झुग्गी बस्ती में आग लगने के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है. दिल्ली के लाजपत नगर के सेंट्रल मार्केट इलाके के एक शोरूम में शनिवार सुबह भीषण आग लगने के एक दिन बाद यह घटना हुई है. लाजपत नगर में दिल्ली फायर ब्रिगेड ने आग बुझाने के लिए दमकल की 30 गाड़ियां मौके पर भेजी गई थीं.More Related News