![दिल्ली के कारोबारी नवनीत कालरा को मिली बेल, ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की कालाबाजारी का है आरोप](https://c.ndtvimg.com/2021-05/6ick6c5_navneet-kalra-facebook-650_625x300_17_May_21.jpg)
दिल्ली के कारोबारी नवनीत कालरा को मिली बेल, ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की कालाबाजारी का है आरोप
NDTV India
साकेत कोर्ट ने शनिवार को कालरा को जमानत देने का फैसला किया. कालरा को दिल्ली में ऑक्सीजन संकट के दौरान ऊंचे दामों पर ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर बेचने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था.
दिल्ली के कारोबारी नवनीत कालरा (Delhi businessman Navneet Kalra gets Bail) को ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की कालाबाजारी के मामले में जमानत मिल गई है. साकेत कोर्ट ने शनिवार को कालरा को जमानत देने का फैसला किया. कालरा को दिल्ली में ऑक्सीजन संकट के दौरान ऊंचे दामों पर ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर बेचने (Oxygen Concentrator Black Marketing) के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. दिल्ली पुलिस का आरोप है कि कालरा ने जो ऑक्सीजन कंसंट्रेटर आयात कर ऊंचे दामों पर बेचे थे, वे घटिया किस्म के थे और उनसे कोरोना के मरीजों को ऑक्सीजन के मामले में कोई मदद नहीं मिल सकती थी. हालांकि कालरा ने इन आरोपों से इनकार किया है. उसने कहा है कि ये कंसेन्ट्रेटर सामान्य कारोबारी उद्देश्य से बेचे गए और ये अच्छी गुणवत्ता के थे.More Related News