
दिल्ली के कनॉट प्लेस में लगा देश का पहला स्मॉग टॉवर, 1 किमी दायरे की हवा को करेगा साफ
ABP News
पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने बताया, ये स्मॉग टॉवर प्रति सेकंड एक हजार घन मीटर हवा को शुद्ध करेगा. पिछले साल अक्टूबर में पायलट परियोजना की मंजूरी दी थी.
दिल्ली: मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को कनॉट प्लेस में देश के पहले स्मॉग टॉवर का उद्घाटन कर दिया है. ये टॉवर 24 मीटर ऊंचा है और एक किमी दायरे की हवा को साफ करेगा. इस दौरान उनके साथ दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय मौजूद रहे. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, 'प्रदूषण से लड़ने और दिल्ली की हवा साफ करने के लिए दिल्ली में देश का पहला स्मॉग टॉवर लगाया गया है. इस तकनीक को हमने अमेरिका से आयात किया है. ये टॉवर 24 मीटर ऊंचा है और ये 1 किलोमीटर दायरे की हवा को साफ करेगा.'More Related News