
दिल्ली के कनॉट प्लेस के चरखा म्यूजियम के पास खुला नया स्टॉल, प्लास्टिक देने पर मिलेगा मास्क
ABP News
दिल्ली के कनॉट प्लेस के चरखा म्यूजियम के पास नया स्टॉल खोला गया है. इस स्टॉल के पर प्लास्टिक देने पर मास्क दिया जाएगा.
नई दिल्ली म्युनिसिपल कॉरपोरेशन (एनडीएमसी) की ओर से प्लास्टिक लाओ-मास्क पाओ अभियान के तीसरे स्टॉल की शुरुआत की गई. कनॉट प्लेस में शुरू किए गए इस स्टॉल पर प्लास्टिक की चीजें जमा करके लोग मास्क या कपड़े का थैला ले सकते हैं. एनडीएमसी की ओर से इस कार्यक्रम की शुरुआत लुटियन दिल्ली क्षेत्र को प्लास्टिक के प्रदूषण से मुक्त रखने के लिए किया गया है. इससे पहले इस तरह के दो स्टॉल खोले जा चुके हैं. अब ये तीसरे स्टॉल की शुरुआत कनॉट प्लेस के चरखा म्यूजिम के पास की गई है.
खान मार्केट में भी खुला है एक स्टॉल
More Related News