
दिल्ली के एजुकेशन डायरेक्टर ने छात्रों से कहा, अगर जवाब नहीं आता तो परीक्षा में कुछ भी लिख दो!
NDTV India
दिल्ली (Delhi) के शिक्षा निदेशक (Director of Education) उदित राय बृहस्पतिवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो (Video) सामने आने के बाद विवाद में घिर गए जिसमें वह एक सरकारी स्कूल में छात्रों से परीक्षा के दौरान किसी भी तरह उत्तर पुस्तिकाएं भरने और उन्हें खाली ना छोड़ने के लिए कह रहे हैं. कक्षा 12वीं के छात्रों से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) से कहा गया है कि अगर छात्र अपनी उत्तर पुस्तिकाओं में कुछ लिखते हैं, तो उन्हें अंक दें.
दिल्ली (Delhi) के शिक्षा निदेशक (Director of Education) उदित राय बृहस्पतिवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो (Video) सामने आने के बाद विवाद में घिर गए जिसमें वह एक सरकारी स्कूल में छात्रों से परीक्षा के दौरान ''किसी भी तरह उत्तर पुस्तिकाएं भरने'' और उन्हें खाली ना छोड़ने के लिए कह रहे हैं. कक्षा 12वीं के छात्रों से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) से कहा गया है कि अगर छात्र अपनी उत्तर पुस्तिकाओं में कुछ लिखते हैं, तो उन्हें अंक दें.More Related News